
लखनऊ, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 के दौरान मची भगदड़ के मामले की जांच तेज हो गई है। तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना के सम्बन्ध में जांच के लिए साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए जनमानस से सहयोग की अपील की है।
त्रि-सदस्यी न्यायिक जांच आयोग के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना में जांच की जा रही है। आयोग इस विषय के तथ्यों एवं परिस्थितियों से भिज्ञ समस्त व्यक्तियों से अपना कथन, अधिमानतः शपथ पत्र व जिस किसी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित बनाई गई कोई मूल वीडियो या फोटो हो तो 10 दिन के भीतर लखनऊ में हजरतगंज जनपथ विकास भवन के प्रथम तल के कमरा नंबर 108 पर उपलब्ध करा दें। उन्होंने ने यह भी बताया कि ई-मेल [email protected] व व्हा्टसअप नम्बर 9454400596 पर उपलब्ध करा सकते हैं। अधिक सहायता के लिए फोन न0-0522-2613568 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि विगत 29 जनवरी को कुम्भ मेला क्षेत्र में हुई आकस्मिक घटित अप्रिय घटना के सम्बन्ध में न्यायमूर्ति हर्ष कुमार (पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है, जिसमें सदस्य वीके गुप्ता व दिनेश कुमार सिंह शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
