डिब्रूगढ़ (असम), 11 मार्च (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर एक यात्री के बैग से 9 मिमी पिस्तौल की एक गोली बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस ने बताया है कि इंडिगो की उड़ान में शंभू दयाल नामक यात्री डिब्रूगढ़ से राजस्थान स्थित अपने घर के लिए रवाना होने के लिए डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचा था। हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों को जांच के दाैरान यात्री के बैग से 9 मिमी की गोली बरामद हुई। इस संबंध में शंभू दयाल का कहना है कि कई वर्षों से वह अरुणाचल प्रदेश के लॉन्गडिंग में व्यवसाय के मद्देनजर रह रहा है। अरुणाचल प्रदेश में रहते समय विभिन्न उग्रवादी समूह उससे पैसों की मांग करते रहते हैं। शंभू के अनुसार उसके बैग में गोली कैसे पहुंची, इस बारे में उसको कुछ भी पता नहीं है। डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची मोहनबारी पुलिस ने शंभू काे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
