Uttrakhand

उत्तरकाशी में बाल वैज्ञानिकों का जलवा! इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए पर्यावरण और स्वावलंबन के अभिनव मॉडल

 (Udaipur Kiran) ।

उत्तरकाशी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विज्ञान का युग कहे जाने वाले वर्तमान समय में उत्तरकाशी के पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज मातली में शुक्रवार को वर्ष 2023-24 के इंस्पायर अवार्ड जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कमांडेन्ट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पूरे भारत के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है और सीमांत क्षेत्रों के स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला शिक्षाधिकारी शैलेन्द्र अमोली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 110 विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की प्रतियोगिता में राईका नैटवाड़ के एक छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था, जो एक बड़ी उपलब्धि थी। बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संरक्षण, ऊर्जा आत्मनिर्भर घर और आधुनिक कृषि पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। बच्चों ने बताया कि उनके द्वारा तैयार किए गए मॉडल पर्यावरण बचाने के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। प्रदर्शनी में जिला स्तर पर चयनित मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उनकी सफलता के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश जोशी ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों का यह कदम देश के भविष्य के वैज्ञानिकों के रूप में उनके योगदान को और बढ़ाएगा। कार्यक्रम में डॉ. संजीव कुमार डोभाल, प्रधानाचार्य संजीव जोशी, निर्णायक विजयलक्ष्मी रावत, डॉ. अनिल नौटियाल आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top