
देहरादून, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। वह ‘उत्तराखण्ड हेल्थकेयर इनोवेशन समिट’ में बोल रहे थे, जो स्वास्थ्य विभाग और वेलॉक्स मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में कई चुनौतियां हैं, जिनका समाधान डिजिटल तकनीकों, टेलीमेडिसिन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के अधिकाधिक उपयोग से किया जा सकता है। उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों तक विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श पहुंच सके।
राज्यपाल ने भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना और अन्य स्वास्थ्य सुधार पहलों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से उत्तराखण्ड को लाभ मिल रहा है और राज्य सरकार इनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और निजी क्षेत्र के भागीदारों से अपील की कि वे मिलकर उत्तराखण्ड में एक मजबूत और समावेशी स्वास्थ्य सेवा ढांचा विकसित करने में सहयोग दें।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। समिट में सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, अपर सचिव अनुराधा पाल, एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह, सीईओ वेलॉक्स मीडिया मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
