Chhattisgarh

कोरबा: खेलते समय करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत

Innocent girl dies due to electric shock while playing

कोरबा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में करंट लगने से 3 साल के बच्ची की मौत हो गई। घर के अंदर बच्ची खेल रही थी, तभी बिजली मीटर से निकले तार की चपेट में आ गई। हाथ में करंट लगने के बाद तार पेट पर जा गिरा। जिससे हाथ-पेट जल गए। घटना राजगामार चौकी के केसला गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के रहने वाला महेश दास अभी केसला गांव में किराए के मकान पर रह रहा है। रोजी मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि, महेश रोज की तरह आज (शुक्रवार)भी काम पर गया था। उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी। इस दौरान बेटी अंजली घर के अंदर खेल रही थी।इस दौरान अचानक कमरे में लगे बिजली मीटर से निकले तार की चपेट में आ गई। हाथ में करंट लगने के बाद तार पेट पर जा गिरा। इस दौरान पेट और हाथ जल गए। जब मां कमरे के अंदर पहुंची, तो बच्ची को गिरा देख चीख-पुकार मचाने लगी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

अंजली उनकी इकलौती बेटी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि, जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top