Uttar Pradesh

कच्ची दीवार गिरने से मासूम बच्चे की मौत, बुआ घायल

सुलतानपुर में कच्ची दीवार ढही, मासूम की मौत
मासूम  की मौत

सुल्तानपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । लम्भुआ क्षेत्र में लगातार हुई बरसात के चलते कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबकर तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं मृतक की बुआ गम्भीर रूप से घायल हुई है, उसे ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कुर्मियान में शनिवार को नंदलाल के घर की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार के समीप ही बर्तन मांज रही कोमल और बगल में खेल रहा भतीजा नितिन (03) पुत्र रामू मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को मलबे से निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मासूम नितिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुआ कोमल को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार देवानंद तिवारी ने परिवार से सहानुभूति जताई और हर संभव सहायता देने की बात कही। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जसवीर सिंह ने मासूम के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top