पालमपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए धर्मशाला के साथ हो रहे अन्याय पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि देहरा की नव-निर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर द्वारा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत की जानकारी खुशी की बात है। मुख्यमंत्री को भी इसके लिए बधाई दी, लेकिन उन्होंने धर्मशाला के केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के काम में देरी पर सवाल उठाए।
शांता कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा परिसर के लिए हिमाचल सरकार ने धनराशि जारी कर दी, जिससे वहां का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। लेकिन धर्मशाला परिसर के लिए सरकार ने 30 करोड़ रुपये का हिस्सा अभी तक नहीं दिया, जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा मंजूर 400 करोड़ रुपये अटके हुए हैं। उन्होंने इसे कांगड़ा जिला और विशेष रूप से धर्मशाला के साथ गंभीर अन्याय बताया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया था कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक होने पर यह राशि दी जाएगी। अब जबकि मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहतर हो गई है और देहरा में 300 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू हो गई हैं, तो धर्मशाला के लिए मात्र 30 करोड़ रुपये क्यों नहीं दिए जा रहे हैं?
शांता कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे अपने संवैधानिक दायित्व का पालन करें और धर्मशाला परिसर के निर्माण के लिए तुरंत धन जारी करें। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और कांगड़ा के लोग इस अन्याय को और अधिक सहन नहीं कर सकते।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला