पलवल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में चांदहट थाना क्षेत्र के घोड़ी गांव में झगड़े में घायल युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घोड़ी गांव निवासी मूलचंद ने बताया कि उसका बेटा भोजराज बोरिंग करने की मशीन पर चांदहट गांव में काम करता था।
बोरिंग कराने वाला व्यक्ति उसके बेटे को 17 अक्टूबर को पैसे देकर गांव आ गया। उसी दौरान वहां पर गांव घोड़ी के ही रहने वाले खैमी, अजीत व अन्य लड़के वहां पहुंच गए। शाम के समय उसके बेटे की छुट्टी होने के बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गए और उससे पैसे लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके बेटे भोजराज के साथ मारपीट की, तो वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसके बेटे को लगी चोटों पर आरोपी सुजवाड़ी गांव में किसी मेडिकल स्टोर पर ले गए और वहां पट्टी कराने के बाद उसके हाथों को बांध कर चौपाल पर डाल कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वे रातभर भोजराज को ढूंढते रहे, सुबह चौपाल पर हाथ बंधे हुए व बेहोशी की हालत में मिला।
मूलचंद ने बताया कि वे तुरंत अपने बेटे को जिला नागरिक अस्पताल लेकर गए, जहां से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 17 अक्टूबर से उसका बेटा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, लेकिन 23 अक्टूबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया। चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि घोड़ी गांव निवासी मूलचंद की शिकायत पर गांव के ही निवासी खैमी, अजीत व दो अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हत्यारोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग