Haryana

कैथल:सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगा डेढ लाख तक का कैशलेस इलाज

बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी

कैथल, 23 मई (Udaipur Kiran) l कैथनल की एस पी आस्था मोदी ने पुलिस लाईन में डीएसपी सुशील प्रकाश की अध्यक्षता में कैथल के कैशलेस योजना में शामिल अस्पताल के नोडल अधिकारियों व एंबुलेंस ड्राइवर के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा कैशलेस स्कीम व ईडार एप को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक बातें बताई गई। बता दें केंद्र सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी के उद्देश्य से घायलों को एक लाख पचास हमार रुपये तक कैशलेस इलाज की कानूनी अनिवार्यता दी है।

पुलिस कर्मियों को भी पोर्टल के बारे में बताया जा रहा है,जिससे उन्हें अस्पताल की ओर से मांगी जाने वाली जानकारियों का पता लग सके। इसके तहत अस्पताल की ओर से पोर्टल पर लॉगिन कर मरीज से संबंधित थाना में सूचना दी जाएगी। वहां से स्वीकृति ली जाएगी कि यह मरीज सड़क दुर्घटना में घायल है। पुलिस की वेरिफिकेशन के बाद मरीज को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त एंबुलेंस ड्राइवरों को डीएसपी द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल शीघ्र अति शीघ्र नजदीकी अस्पताल में पहुंचाएं

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top