मथुरा, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लॉरेंस बिश्नोई की तरह गैंग बनाकर क्षेत्र में अपनी दहशत कायम करने के आरोपी 25 हजार के इनामी गैंगलैंड के शातिर बदमाश को बीती रात स्वाट, रिवार्डेड टीम और हाईवे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों टांग में गोली लगने के बाद भी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को चकमा देकर उसका साथी भागने में सफल रहा। भागे साथी की तलाश में पुलिस ने पूरी रात काम्बिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात को सूचना मिली कि गैंगलैंड का 50 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ हाईवे क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। मुखबिर ने बताया कि वह गोवर्धन रोड पर साथी के साथ घूमता देखा गया है। सूचना पर स्वाट, रिवार्डेड और पुलिस टीम ने घेराबंदी के लिए चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग को थोड़ी देर ही हुई थी कि बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर बाइक घुमाया और दौड़ा दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीछा कर गोवर्धन रोड स्थित नगला कुम्हारियां मोड पर उसे घेर लिया। दोनों बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की तो जैंत थाना क्षेत्र के अल्लापुर निवासी एमपी पंडित उर्फ मोहित के दोनों टांगों में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल होने के बाद भी वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे तो पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी अनु गौतम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस बदमाश के भागे साथी की गिरफ्तारी के साथ घायल का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।
25 हजार का इनामी
थाना प्रभारी हाईवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़ा गया 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश है। उसके ऊपर कोतवाली में मारपीट, फायरिंग करने, दबंगई करने के कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एमपी पंडित उर्फ मोहित गैंगलैंड का सक्रिय सदस्य है। गैंगलैंड ग्रुप ने वाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इस पर मैसेज आते ही ग्रुप के सभी सदस्य मौके पर पहुंच जाते और लोगों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग तथा मारपीट कर दबंगई करते।
(Udaipur Kiran) /महेश
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार