गाजियाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोनी थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात में निठोरा अंडरपास के नजदीक एक मुठभेड़ में गौकशी करने वाले एक आराेपी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से गौकश घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी (लोनी) सूर्य बली मौर्य ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गौकश निठोरा अंडरपास के से होकर गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने निठोरा अंडरपास के नजदीक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन यह युवक रुकने के बजाए पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। उसे कुछ ही दूरी पर पुलिस ने घेर लिया। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली बदमाश के पैर पर जा लगी और वह वहीं गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी निठोरा रोड स्थित बबलू गार्डन कॉलोनी का रहने वाला शरीफ है और वह गौकशी के मामले में वांछित चल रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली