HimachalPradesh

धर्मशाला के सौंदर्यकरण लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रबंधन की पहल

धर्मशाला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला में रविवार को नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा वार्ड नम्बर आठ के पिंगल नाला में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर नगर निगम महापौर नीनू शर्मा जबकि विशेष अतिथि पूर्व महापौर दविंदर जग्गी के साथ डिप्टी मेयर तथा अन्य पार्षद भी उपस्थित रहे। सभी पार्षदों ने नगर निगम कमिश्नर जफर इकबाल, ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर अंजली गर्ग, ट्री ऑफिसर तन्वी गुप्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

नगर निगम कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि धर्मशाला के सौंदर्यकरण के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रबंधन की पहल से धर्मशाला नगर निगम के सभी वार्डों में पौधरोपण किया गया है जिसमें धर्मशाला के सभी वार्डों में अलग अलग जगहों पर छह हजार अधिक सजावटी पौधे लगाए गए। जिसमे बॉटल ब्रश, हारश्रृंगार, गुलमोहर, अमलतास, टिकोमा, बोगन विलिया, फ्लेम वाईन किस्म के पौधे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि धर्मशाला की जागरूक जनता नगर निगम के साथ मिलकर इन पौधों की देखरेख में अहम योगदान देगी। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में अहम भूमिका निभाने के लिए उन्होंने आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ निगम के कर्मचारी, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स, तमाम वालंटियर, निगम अधिकारी, वन विभाग, हार्टिकल्चर विभाग, पुलिस प्रशासन तथा सभी वार्ड पार्षदों का आभार व्यक्त किया ।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top