RAJASTHAN

समाजसेवा के लिए पहल की जरूरत, पैसे की नहीं – काबरा 

समाजसेवा के लिए पहल की जरूरत, पैसे की नहीं - काबरा
समाजसेवा के लिए पहल की जरूरत, पैसे की नहीं - काबरा

-उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन का आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति महोत्सव-2025 सम्पन्न

उदयपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । समाजसेवा और समाज हित के कार्यों के लिए पहल की आवश्यकता होती है। इसके बाद राह स्वतः बनती चली जाती है।

यह बात उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति महोत्सव 2025 के पारितोषिक व सम्मान समारोह में समाज सेवी गोपाल काबरा ने कही। उन्होंने उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के माहेश्वरी पावर कार्ड (एमपीसी) का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में पैसे की कोई कमी नहीं है, बस समाज हित के लिए कदम बढ़ाने वालों की इच्छाशक्ति की जरूरत है।

संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि रविवार को राजस्थान एग्रीकल्चर कॉलेज आरसीए के मैदान पर सुबह से शाम तक बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन जगदीश चंद्र तोषनीवाल, डॉ. घनश्याम राठी, डॉ. राजकुमार मंत्री, अल्पा मंत्री ने किया।

देर शाम को आयोजित मुख्य समारोह में युवा प्रेरक दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राघव कोठारी ने भी समाज हित में कार्य करने वाले युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि जेके फिजियोथैरेपी एंड रिहैप सेंटर के डॉ. पीयूष देवपुरा, डॉ. घनश्याम राठी, जगदीश चंद्र तोषनीवाल, डॉ. बीएल बाहेती, महावीर चांडक, डॉ. राजकुमार मंत्री, मुकेश जागेटिया, अतुल मूंदड़ा, जिला युवा संगठन महामंत्री आशीष मूंदड़ा, रमेश काबरा ने भी विचार व्यक्त किए।

उपाध्यक्ष दर्शन असावा व मयंक दिलीप मूंदड़ा ने बताया कि इस समारोह में समाज की छह विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड प्रदान किया गया। इनमें रामचंद्र भट्टड़, पृथ्वीराज मालीवाल, जानकीलाल मूंदड़ा, खूबीलाल तापड़िया, नारायण लाल असावा व डॉ. बीएल बाहेती शामिल थे। समारोह में उपस्थित सभी बच्चों को मैडल प्रदान किए गए। लकी ड्रॉ से 15 विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम

संगठन के खेल मंत्री राघव मूंदड़ा ने बताया कि सब जूनियर 50 मीटर रेस गर्ल्स में त्रिशा चेचाणी, हनिका हेड़ा, ज्ञाना मूंदड़ा, बॉयज में चिन्मय, शिवाय लढ्ढा, जूनियर गर्ल्स में हितांशी असावा, दिविजा माहेश्वरी, सीनियर गर्ल्स 100 मीटर में दिविशा मूंदड़ा, चेष्टा माहेश्वरी, लेडीज 100 मीटर आयुषी पलोद, पुनीता मंडोवरा, जूनियर बॉयज 100 मीटर में हियांशु, निवान, सीनियर बॉयज 100 मीटर में राघव मूंदड़ा, मेहुल लाठी, मेढ़क रेस सब जूनियर पुरुष में शिवाय पंडवाल, अर्जुन आगाल, चम्मच रेस महिला वर्ग में शिप्रा मूंदड़ा, रीना लढ्ढा, चम्मच रेस पुरुष वर्ग रौनक सामरिया, गिरिराज मंत्री क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

संगठन मंत्री हितेश मूंदड़ा ने बताया कि रिले रेस जूनियर में निवान, अहान, अक्षत, हियांशु की टीम व वृंदा, शार्वी, दिविजा, हितांशी की टीम, महिला वर्ग रिले रेस में दिविशा, चेष्टा, अहाना, वेदिशा की टीम व आयुशी, प्रिया, खुशबू, शिप्रा की टीम, पुरुष वर्ग में मेहुल, रौनक, चिन्मय, गर्वित की टीम व राघव, गिरिराज, हिमांक, नितिन की टीम क्रमशः प्रथम व द्वितीय रही।

क्रिकेट में डॉ. आनंद पोरवाल के नेतृत्व में टीम डेंटल पार्क विजेता रही। उपविजेता अंशुल राठी के नेतृत्व में टीम माहेश्वरी राइजिंग स्टार रही। सितोलिया में टीम अमाया व टीम सेवन स्टोन्स विजेता व उपविजेता रही। वॉलीबॉल में रमेश काबरा के नेतृत्व में काबरा रॉयल्स व मनीष बाहेती के नेतृत्व में टीम बीआरबी विजेता व उपविजेता रही।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top