Jharkhand

आईसीएआई के सेमिनार में एआई पर दी गई जानकारी

एआई पर सेमिनार के उदघाटन की फोटो

रांची, 23 मई (Udaipur Kiran) । दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा की स्टूडेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार चार्टर्ड अकाउंटेंसी के विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया था। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का लेखांकन और वित्त क्षेत्र पर प्रभाव पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ श्रद्धा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को इस तकनीक के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेखा परीक्षकों, कर सलाहकारों एवं वित्तीय विश्लेषकों के कार्य करने के तरीके में आमूलचूल परिवर्तन ला सकता है।

सेमिनार में कई सीए के विद्यार्थी उपस्थित थे।

एआई के उपयोग में दक्ष बनाना कार्यक्रम का उददेश्‍य

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विषय में गहरी रुचि दिखाई और कई प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर श्रद्धा अग्रवाल ने प्रभावी ढंग से दिया।

वहीं उद्धघाटन सत्र में इंस्टिट्यूट की रंचि शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी प्रगति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें एआई जैसे आधुनिक टूल्स के उपयोग में दक्ष बनाना था।

वहीं रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने कहा कि आईसीएआई रांची शाखा इस प्रकार के शैक्षणिक और तकनीकी सत्रों का आयोजन भविष्य में भी निरंतर करेगा।

सेमिनार के आयोजन में रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुआ और कार्यकारिणी सदस्य हर्षिता फ़िटकरीवाला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top