-राजकीय विद्यालय महलाना
में पॉक्सो एक्ट पर संगोष्ठी
सोनीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत खंड के राजकीय उच्च विद्यालय महलाना में पॉक्सो एक्ट
की जानकारी देने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिला बाल संरक्षण
अधिकारी डॉ. रितु और जिला सहायक परियोजना संयोजक डॉ. अतर सिंह ने पोक्सो एक्ट पर विस्तार
से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छठी से दसवीं तक के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग
लिया।
गुरुवार को डॉ. रितु ने छात्रों को गुड टच और बैड टच के बारे
में जानकारी दी और बताया कि किसी भी समस्या की स्थिति में वे 1098 हेल्पलाइन नंबर का
उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बालिकाओं को सचेत रहने और किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों
पर जागरूक रहने की सलाह दी।
डॉ. अतर सिंह ने शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्ते और दायित्वों
के बारे में बताया। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता और बालिका मंच की भूमिका पर भी जोर
दिया। विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के
लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डीपीसी कार्यालय सोनीपत से रंजीत कुंडू तथा जिला
प्रोग्राम ऑफिसर कार्यालय से सविता सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना