Uttrakhand

लक्सर मिल में चालकों व किसानों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी

हरिद्वार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग ने शुगर मिल लक्सर में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी को लेकर मिल में गन्ना लाने वाले वाहन चालकों और किसानों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत परिवहन विभाग हरिद्वार की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने वाहन चालकों और विशेष रूप से गन्ने को लाने वाले वाहन चालकों और किसानों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

चालकों को बताया कि किस प्रकार वह सावधानीपूर्वक अपने वाहन को चलाएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि सभी लोग अपने ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट लगवाएं और गाड़ी में रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाए। इसके साथ ही एलइडी लाइट्स लगाए, जिससे गाड़ी का पता लग सके कि वह कितनी बड़ी है।

एआरटीओ रश्मि पंत ने चालकों को लाइसेंस की अनिवार्यता के बारे में भी जानकारी दी। उन्हाेंने ओवर लोडिंग न करने के लिए भी समझाया। इसके अलावा अन्य सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी गई। इस दाैरान परिवहन कर अधिकारी रविंद्र सैनी ने सड़क सुरक्षा पर एक क्विज प्रतियाेगिता भी कराई, जिसमें सही जवाब देने वाले चालकों को डायरी भेंट की गई।

इस अवसर पर राय बहादुर नारायण सिंह, शुगर मिल के महाप्रबंधक सहित मिल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं परिवहन सहायक निरीक्षक अनिल कुमार परिवहन आरक्षी अनिल कुमार व परिवर्तन चालक देव भास्कर उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top