Haryana

हिसार : ग्राहकों को दी खाद्य चीजों में मिलावट की जांच बारे जानकारी

ग्राहकों को जानकारी देते पदाधिकारी।

ग्राहक जागरण पखवाड़ा : मिलावटी जहर से बचें : जैन

हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की हिसार जिला इकाई ने

ग्राहक जागरण पखवाड़ा के तहत ‘खाद्य पदार्थों में मिलावट’ विषय पर मंगलवार काे गोष्ठी का

आयोजन किया गया। संगठन के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन ने मंगलवार को विभिन्न उत्पादों

में मिलावट को पहचानने बारे में जानकारी दी। इसके साथ ग्राहकों को जागरूक करने के लिए

हिसार स्वदेशी मेले में स्टॉल भी लगाई गई जिसमें दूध में यूरिया, स्टार्च, डिटर्जेंट

पाउडर आदि की मिलावट होने पर इसे पहचानने के तरीके बताए गए।

ग्राहक पंचायत हिसार के सचिव रामफल वर्मा ने ग्राहकों को दूध में मिलावट की

जांच करके दिखाया। स्टॉल पर करीब 2200 लोगों ने दूध में मिलावट होने की पहचान के तरीके

की जानकारी ली। इसके अलावा ग्राहकों को अन्य वस्तुएं जैसे हल्दी पाउडर, धनिया, घी,

तेल आदि में भी मिलावट का पता करने के तरीके बताए गए। स्टॉल पर नलवा विधानसभा के विधायक

रणधीर सिंह पनिहार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग

प्रचारक पुनीत कुमार, जिला कार्यवाह सतीश आदि ने शिरकत की। संगठन से महिला जिला अध्यक्ष

निर्मला, कार्यकारिणी सदस्य, सतीश गोयल, कृष्ण कुमार, तेजवीर आदि भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top