Uttar Pradesh

सरकारी योजनाओं और निःशुल्क शिक्षा की दी जानकारी

98ef4e094a123efd89676e195011ac37_590544019.jpeg

मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के तहत डंगहर स्थित मलीन बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोजन अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने किया। उन्होंने जनमानस को सर्व शिक्षा अभियान के बारे में विस्तार से बताया।

अपर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आम जनमानस निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकती है। बताया कि सुलह-समझौते के आधार पर आपसी निजि मामलों का निस्तारण कैसे किया जाता है। शिविर में उपस्थित अनुसूचित जाति एवं अनु. जनजाति के लोगों को उनके अधिकार के बारे में बताया कि सरकारी योजनाओं और सरकार की ओर से दिए जा रहे आरक्षण को वह कैसे प्राप्त कर सकते हैं। सीडीपीओं ने महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से संचालित सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। कानूनगो द्वारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं तहसील स्तर से मिलने वाली अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। तहसील से मिलने वाली सुविधाएं जैसे खसरा-खतौनी, आय, जाति व निवास आदि के बारे में बताया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top