Uttar Pradesh

अयोध्या : डाक चौपाल में योजनाओं की दी गई जानकारी

अयोध्या : डाक चौपाल का आयोजन, योजनाओं की दी गई जानकारी

अयोध्या, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकासखंड पूरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा जानापुर शाखा डाकघर में एक डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना और ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

मुख्य अतिथि एच के यादव ने बताया कि बचत खाता छोटी-छोटी बचतों के माध्यम से बड़ी धनराशि एकत्र करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बीमा योजना परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका निभाती है और कम किस्तों पर अधिक बोनस का लाभ देती है, जिससे ग्रामीण जनता को सीधा फायदा मिलता है। सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताओं को बताते हुए उन्हाेंने कहा कि यह योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने शाखा पोस्टमास्टरों को निर्देश दिया कि वे समाजिक दायित्व के तहत प्रत्येक परिवार के घर-घर जाकर सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि उपहार और पासबुक वितरित किए गए। इसके साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र की पासबुक भी भेंट की गई। इस अवसर पर उपस्थित निरीक्षक हरिमोहन सिंह ने सुकन्या समृद्धि खाते की प्रक्रिया और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चौपाल में मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, जमुना सिंह, रविन्द्र सिंह और ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। चौपाल में ग्राम प्रधान रणजीत सिंह राणा, रमेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, मनोज कुमार और पूर्व पीसीएफ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top