HEADLINES

मोहम्मदाबाद गोहना थाना प्रभारी रहे धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ जांच की जानकारी तलब

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

प्रयागराज, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना थाना प्रभारी रहे धर्मेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच की स्थिति की जानकारी मांगी है और याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 13 मई नियत की है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा तथा न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना की खंडपीठ ने अंजनी की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना थाना प्रभारी ने सहयोगियों के साथ मीरपुर रहीमाबाद निवासी याची अंजनी यादव के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और याची को अवैधानिक रूप से थाने उठा लाये।

क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद गोहाना से शिकायत की गई तो जांच में उन्होंने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच की सिफारिश की। विभागीय जांच पूरी न होने व कोई कार्रवाई न किए जाने पर यह याचिका दाखिल की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top