HimachalPradesh

नुक्कड़ नाटकों के जरिए दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

नाहन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत बनेठी, बस स्टैंड नाहन और विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत चाडना व शिवपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सौर ऊर्जा परियोजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, पुरानी पेंशन बहाली, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, और असहाय बच्चों को 3 बिस्वा भूमि और 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की जानकारी लोगों तक पहुंचाई। कलाकारों ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी पर 2 लाख रुपये तथा दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top