HimachalPradesh

भाजपा संगड़ाह मंडल की अंतर्कलह आई सामने

नाहन, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के नवगठित संगड़ाह मंडल के चुनाव को लेकर मंगलवार को पीडव्लूडी विश्राम गृह संगड़ाह आज दोबारा आयोजित की गई बैठक में बलबीर सिंह ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने से रूष्ट रणजीत चौहान समर्थकों ने जमकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नाराज खेमे ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह, सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल व पार्टी पर्यवेक्षक पुरूषोत्तम गुलेरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

बताया जा रहा है कि गत 12 दिसंबर को पीडव्लूडी विश्राम गृह संगड़ाह में ही हुई पहली बैठक में रणजीत चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने का फैसला लिया गया था, मगर उस दिन मौजूद करीब 66 लोगों में से मंडल अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार से बलवीर सहित 3 लोगों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। भाजपा द्वारा प्रदेश के अन्य हल्कों की तरह श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को हाल ही में 3 मंडल में बांटा गया है जिसमें संगडाह, नोहराधार और रेणुकाजी है पर संगड़ाह मंडल के पहले ही चुनाव में भाजपा की स्थानीय इकाई आपस में इस तरह की माहौल से दो-फाड़ होती नजर आ रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top