CRIME

कुख्यात 25,000का ईनामी घोषित फरार अपराधकर्मी गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी जानकारी

अपरधी

पश्चिम चम्पारण (बगहा),1फरवरी (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस ने 25 हजार का ईमानी फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया हैं।

उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बगहा कुमार देवेंद्र ने एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज दी ।उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि दर्जनों लूट काण्ड का वांछित ,जो 25,000/रुपया के ईनाम घोषित कुख्यात अपराधकर्मी मुकेश चौधरी, पि.सुरेश चौधरी सा०-पकडी, थाना-रामनगर जिला प० चम्पारण, जो उत्तरप्रदेश में छुपा हुआ है,जिसके बाद कुख्यात अपराधी के सत्यापन और गिरफ्तारी हेतू मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम जिसमें पु०नि० दिपक कुमार प्रभारी डी०आई०यू०,बगहा, पु०नि० अनिल कुमार, थानाध्यक्ष बगहा थाना,पु०अ०नि० उतम, बाल्मीकिनगर थाना, स०अ०नि० शिव कुमार साह, डी०आई०यू०, बगहा और सिपाही/02 गौतम प्रसाद सिंह,बाल्मीकिनगर थाना,चा०सि०/49 राकेश कुमार, डी०आई०यू० बगहा का गठन कर आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया।

एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि लगातार दिये गये मार्गदर्शन से विशेष टीम एवं औरंगाबाद थाना (जिला बुलन्दशहर, यू०पी०) के सहयोग से 31 जनवरी को ईमानी वांछित कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया ।साथ ही लूट के 02 मोबाईल बरामद किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार ईमानी कुख्यात अपराधी मुकेश चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा हैं। बगहा पुलिस जिले के बाल्मीकिनगर थाना काण्ड सं0-10/24, बगहा थाना काण्ड सं0-136/24,बगहा थाना काण्ड सं0-179/24,लौकरिया थाना काण्ड सं0-30/24,पटखौली थाना काण्ड सं0-41/24,बेतिया जिला, शिकारपुर थाना काण्ड सं0-740/24,शिकारपुर थाना काण्ड सं0-691/23,शिकारपुर थाना काण्ड सं0-12/24, गोपालपुर थाना काण्ड सं0-150/23,लौरिया थाना काण्ड सं0-115/24 ,मोतिहारी जिला के हरसिद्धि थाना काण्ड सं0-378/24 मामला दर्ज हैं। (Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top