फारबिसगंज/अररिया, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) ।घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, डीएम अनिल और एसपी अंजनी कुमार ने गार्ड की ली सलामी। उद्योग-पर्यटन मंत्री सह अररिया के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। वही गणतंत्र दिवस के इस भव्य समारोह में परेड निकालकर एसएसबी, बीएमपी, बिहार पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी और स्कूल के बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी। वही, स्टेडियम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से परेड में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया। विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई।
झांकी और परेड देखने के लिए जिला वासियों की भारी भीड़ स्टेडियम में मौजूद रही। वही, झंडोत्तोलन के बाद डीएम अनिल कुमार ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई और स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar