
पुलिस कमिश्नर ने सांसद की शिकायत पर किया चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन
कानपुर, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर में झूठे मुकदमें दर्ज कराने का गोरख धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। भू माफियाओं द्वारा मनचाही जगहों पर अवैध रूप से कब्जा करना और अपनी हनक के दम पर जरायम करना आम बात हो गयी है। वहीं जब कोई आम आदमी इन बदमाशों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उन्हें अक्सर बलात्कार, पॉक्सो और अन्य गंभीर धाराओं के झूठे मुकदमे दर्ज कराकर निर्दोष व्यक्तियों को जेल भिजवा दिया जाता है। जिससे उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। इस तरह बीते सात से आठ साल में दर्ज हुए मुकदमों की जांच की जाए। यह शिकायत मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत ने पुलिस आयुक्त से की है।
सांसद अशोक कुमार रावत ने कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीते सात से आठ साल में शहर के विभिन्न थानों में दर्ज कराए गए बहुत से मुकदमे फर्जी हैं। क्योंकि समाज में भू माफिया इस कदर हावी हैं कि किसी की भी जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ और भी कई तरह से अपराधों में सम्मलित इन भू माफियाओं के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो उसे फर्जी मुकदमों में फंसाकर उसकी जिंदगी खराब कर दी जाती है। इस तरह के अपराधी और बदमाश पैसों के दम पर कुछ सफेदपोश लोगों का संरक्षण पाकर और भी ज्यादा ताकतवर होते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस एसआईटी का गठन कर बीते सात से आठ साल में हुए मुकदमों की समीक्षा कर निर्दोषों काे बरी करते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करें।
सांसद की इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है।
1- पुलिस उपायुक्त अपराध (अध्यक्ष)
2- अपर पुलिस उपायुक्त अपराध (सदस्य)
3- अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी (सदस्य)
4- अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण (सदस्य)
साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी जानकारी में कोई ऐसा व्यक्ति है जो फर्जी मुकदमों का शिकार हुआ है तो उसकी जानकारी बिना डरे हुए पुलिस से साझा करें। ताकि निर्दोष व्यक्ति को न्याय मिले और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
