Assam

खानापाड़ा में उद्योग मंत्री ने लिया ‘एडवांटेज असम’ की तैयारियों का जायजा

खानापाड़ा में उद्योग मंत्री बिमल बोरा 'एडवांटेज असम' की तैयारियों का जायजा लेते हुए।

गुवाहाटी, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकार द्वारा 25-26 फरवरी को आयोजित होने वाले निवेशक और अवसंरचना सम्मेलन ‘एडवांटेज असम 2.0’ की तैयारियों का जायजा सोमवार को उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री बिमल बोरा ने लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार कर निवेशकों को आकर्षित करना है।

मंत्री बोरा ने खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान में प्रस्तावित मुख्य मंच सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्योग विभाग, लोक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, असम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी।

उन्होंने सभागार, प्रदर्शनी हॉल, बी2बी और बी2जी बैठक कक्ष, मीडिया सुविधाओं और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को सरुसजाई खेल परिसर में ‘झूमैर बिनंदिनी’ नामक झूमर नृत्य कार्यक्रम होगा, जिसमें करीब आठ हजार कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति प्रस्तावित है।

‘एडवांटेज असम 2.0’ के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भूटान के प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में पांच देश सहयोगी रहेंगे और 500 से अधिक निवेशकों के भाग लेने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top