गुवाहाटी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । लंदन में एडवांटेज असम 2.0 के प्रचार के तहत असम के उद्योग मंत्री बिमल बोरा ने ब्रिटेन में प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, वित्त, शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों में योगदान दे रहे प्रवासी असमिया समाज के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री बोरा ने असम को भारत के प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल औद्योगिक नीतियों का भी जिक्र किया।
मंत्री बोरा ने असम के दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार होने और राज्य के प्राकृतिक संसाधनों एवं सौंदर्य के आधार पर औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने ब्रिटिश निवेशकों को असम में निवेश करने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
इस बैठक में मंत्री बिमल बोरा के साथ असम सरकार के विशेष मुख्य सचिव सैयद बुद्दीन अब्बासी, उद्योग विभाग के आयुक्त ऐनाम चरण कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव पद्मपाणि बोरा और मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी कमल ज्योति भुइंया भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश