नाहन, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन चौगान में आयोजित पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और सिरमौर जिला के नाहन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में पहचान बनाने वाले खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सराहा।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि नाहन से अब तक 60 से अधिक प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इनमें विशेष रूप से भूपेंद्र रावत का उल्लेख किया, जिन्होंने फुटबॉल में भारत का नेतृत्व कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।
उन्होंने कहा कि एक समय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में फुटबॉल की कई प्रतियोगिताएं आयोजित होती थीं और खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिलता था। हालांकि, समय के साथ फुटबॉल की लोकप्रियता कम हुई और इसका स्थान क्रिकेट ने ले लिया। उन्होंने जोर दिया कि फुटबॉल एक तेज गति का खेल है जो खिलाड़ियों को चुस्त और फुर्तीला बनाता है।
इससे पूर्व, मंत्री ने स्वर्गीय मदन पाल सोलंकी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक अजय सोलंकी, ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष शिवराज शर्मा और महासचिव नरेंद्र थापा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर