Jammu & Kashmir

उद्योगपति अखिल गुप्ता को किया गया सम्मानित

उद्योगपति अखिल गुप्ता को किया गया सम्मानित

जम्मू, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति अखिल गुप्ता को सम्मानित किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि उद्योगपति अखिल गुप्ता निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा मानी जाती है। जो लोग अच्छे कार्य करते हैं, उनकी मदद और प्रोत्साहन भी समाजसेवा का हिस्सा है। इससे न केवल उनका उत्थान और विकास होता है, बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। निस्वार्थ भाव से की गई समाज सेवा का प्रतिफल जीवन में अवश्य मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व निभाते हुए, जब भी अवसर मिले, समाज सेवा में अपना यथासंभव योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर उद्योगपति अखिल गुप्ता ने कहा कि श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री के आदर्शों के अनुसार ही ट्रस्ट निरंतर प्रगति कर रहा है। ट्रस्ट प्रदेश में देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट दिन-प्रतिदिन प्रगति पथ पर अग्रसर है और इसके लिए ट्रस्ट के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं।

इस कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, मास्टर विजय कुमार शर्मा, उत्तम चंद शर्मा, लखविंदर सिंह, राजन शर्मा, लक्की शर्मा, रवींद्र सिंह पटियाल, अरुण गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top