Uttrakhand

नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का इंडक्शन कोर्स पूरा

लोहाघाट डाइट में प्रशिक्षणार्थी

चंपावत, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लोहाघाट में जनपद के नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय इंडक्शन कोर्स समाप्त हो गया। कोर्स का उद्देश्य नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचारी पद्धतियों का प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना था।

समापन समारोह में डाइट के प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचारी पद्धतियों का प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए नवाचारी तरीकों का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समग्र शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा के ढांचे, शिक्षक एवं संस्था प्रमुखों के उत्तरदायित्व, कार्यालय एवं विद्यालय रखरखाव, आईसीटी के प्रयोग द्वारा शिक्षण को रोचक बनाने, समुदाय विद्यालय संबंधों, रुचिकर कक्षा शिक्षण और आधुनिकतम शिक्षण अधिगम तकनीकों से संबंधित विविध जानकारियां प्राप्त कीं।

कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विवेक पंत, महेश पोखरिया, डाइट प्रवक्ताओं नवीन उपाध्याय, लता आर्या, डॉ कमल गहतोड़ी, डॉ अनिल मिश्रा, मनोज भाकुनी, योगिता पंत, आशुतोष वर्मा सहित अन्य संकाय सदस्यों ने सहयोग किया।

इस कार्यक्रम में चारों विकास खंड के 28 अध्यापकों ने भाग लिया। डाइट के समन्वयक दीपक सोराड़ी ने बताया कि यह कार्यक्रम नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचारी पद्धतियों का प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित किया गया था।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top