
इंदौर, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के समाजसेवी महेन्द्र पाठक को विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान बाल विवाह के रोकथाम और महिला एवं बाल कल्याण संबंधी गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत और ग्रामीण विकास प्रहलाद पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद बी.डी. शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि महेन्द्र पाठक वर्ष 1992 से अब तक बाल विवाह की रोकथाम एवं महिला एवं बाल कल्याण की गतिविधियों में सक्रिय है। उनकी इंदौर एवं अन्य जिलों में दो हजार से अधिक बाल विवाह की रोकथाम में सक्रिय भूमिका रही है। इन मामलों में 12 एफआईआर भी दर्ज हुई है। उनकी इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गत वर्ष दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
