Madhya Pradesh

इंदौरः ग्राम पंचायत स्तर पर वर्ष 2047 को दृष्टिगत रखते हुए तैयार होंगे विजन डॉक्यूमेंट

ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ जन संवाद कार्यक्रम

– जिला पंचायत सभागृह में विजन डाक्यूमेंट 2047 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ जन संवाद कार्यक्रम

इन्दौर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में वर्ष 2047 को दृष्टिगत रखते हुए जिले एवं नगर के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर तक विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार होंगे। यह विजन डाक्यूमेंट बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में जन संवाद कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन सहित जिले के समस्त जनपदों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रत्येक जनपद से 5-5 सरपंच, महिला स्व सहायता समूह सदस्य, स्वच्छाग्राही, उन्नत कृषक, युवा व समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा समस्त विभागीय जिला अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा मध्य प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्य प्रदेश 2047 विजन डाक्यूमेंट व इन्दौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण कार्यशाला की रूप रेखा व अवधारणा से उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में आम ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने के साथ-साथ जिला स्तर पर भी सम्पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समस्त हितधारकों के साथ उक्त कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला के माध्यम से प्राप्त हुई आम ग्रामीणों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक अपना देश विकसित देशों की श्रेणी में अग्रणी रूप से शामिल हो। प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र भी इस विकास यात्रा में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव विकसित होगा तो प्रदेश विकसित होगा। प्रदेश विकसित होगा तो देश भी विकसित बनेगा। हम इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन व समाज के समस्त वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष पटेल ने अपने उद्भोदन में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों व विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए इस आयोजित कार्यशाला की सार्थकता को उचित बताते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान पर जोर दिया व ग्रामीण क्षेत्रों में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने व कृषकों की समस्याओं को ध्यान में रखते कार्य योजना बनाने हेतु अपने सुझाव दिये। कार्यशाला में उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों द्वारा भी विकसित ग्रामीण क्षेत्र इन्दौर को दृष्टिगत रखते हुए अपने सुझाव दिये गए। कार्यशाला में उपस्थित महिला समूह सदस्यों द्वारा भी महिला उत्थान, घरेलू हिंसा रोकथाम व महिला जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपने सुझाव दिये गए। कार्यशाला में उपस्थित कृषकों द्वारा उन्नत व जैविक खेती को बढाने एवं फसलों की उचित विपणन के संबंध में विस्तार से अपने सुझाव प्रस्तुत किये गए। उपस्थित युवाओं द्वारा भी भविष्य के भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका व युवाओं में बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्ति व नशाखोरी को रोकने हेतु अपने विचार साझा किये गए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने कार्यशाला के दौरान बताया कि इन जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से फीडबैक संकलित कर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। तैयार किए जा रहे विकसित मध्य प्रदेश 2047 के विजन डॉक्यूमेंट के प्रारूप को जिलों के साथ साझा किया जाएगा। इस प्रारूप के आधार पर प्रत्येक जिला मध्यप्रदेश के समग्र विजन के साथ संरेखित अपना जिला स्तरीय विजन डाक्यूमेंट तैयार कर सकेगा। यह प्रक्रिया जिलों की विशेषताओं, प्राथमिकताओं और संभावनाओं को शामिल करते हुए समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top