Madhya Pradesh

इंदौरः स्वामित्व योजना के तहत जिले के ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात

इंदौरः स्वामित्व योजना के तहत जिले के ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात

– जिले में एक ही दिन में लगभग 62 हजार ग्रामीणों को मिला मालिकाना हक

इंदौर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर में शनिवार का दिन ग्रामीणों के लिये एतिहासिक दिन रहा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुई स्वामित्व योजना के तहत इंदौर जिले के हजारों ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिली। जिले में एक ही दिन में लगभग 62 हजार ग्रामीणों को मालिकाना हक प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से इन ग्रामीणों के साथ ही पूरे देश के 50 हजार से अधिक गांवों के 65 लाख ग्रामीणों को सिंगल क्लिक के माध्यम से डिजिटली भू-अधिकार दस्तावेज अंतरित किये। इसमें जिले के 213 गांवों के 61 हजार 969 ग्रामीण शामिल है, जिन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला और वे विधिवत रूप से अपनी जमीन के मालिक बन गये।

जिले का मुख्‍य कार्यक्रम राजेन्द्र नगर क्षेत्र में स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवगीय और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की ‍विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक मधु वर्मा, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष रवि रावलिया, पार्षद प्रशांत बड़वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री द्वय विजयवर्गीय और सिलावट ने स्वामित्व योजना के तहत लाभान्वित ग्रामीणों को प्रतिकात्मक भू-अधिकार प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया। उन्होंने ने लाभान्वितों को शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सिलावट ने इस योजना को एक क्रांतिकारी पहल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह अभिनव योजना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को अपनी जमीन का मालिक बनने का पीढ़ियों का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कार्यक्रम में विधायक मधु वर्मा ने कहा कि यह योजना ग्रामीणों के लिये वरदान है। ग्रामीणजन बरसों से इंतजार कर रहे थे कि वे अपनी जमीन के मालिक बनेंगे। आज उनका इंतजार समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में शामिल 29 गांवों के लोगों को भी अपनी जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इसके लिये कार्रवाई तेजी से जारी है। कार्यक्रम को रवि रावलिया ने भी सम्बोधित किया।

बताया गया कि जिले में 213 गांवों के 61 हजार 969 ग्रामीणों को भू-अधिकार पत्र स्वामित्व योजना में मिले है। इससे जहां एक और संपत्ति संबंधी विवादों में कमी आयेगी। वहीं दूसरी और भू-स्वामियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिलेगा और ऋण लेने में भी उन्हें आसानी होगी।

एक ही क्लिक से जमीन का मालिक बनने पर ग्रामीणों में अपार खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रारंभ हुई स्वामित्व योजना जिले के ग्रामीणों के लिये वरदान बन रही है। इस योजना से ग्रामीणों का पीढ़ियों का सपना आज साकार हुआ है। एक ही क्लिक से अपनी जमीन के विधिवत मालिक बनने ने ग्रामीणों में अपार खुशी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से इंदौर जिले के 213 गांवों के लगभग 62 हजार ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक दिया है। आज लाभान्वित हुए जिले के सिंदौड़ा में रहने वाले किसान निलेश पुत्र नरेन्द्र पाटीदार ने कहा कि गांव में उसका पुश्तेनी मकान है। आज उसकी कीमत लाखों रुपये है। आज तक हमें उसका कोई कानूनी अधिकार नहीं था, जमीन संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं थे। हम जैसे हजारों ग्रामीण है, जिनके पास अपनी जमीन का कोई दस्तावेज नहीं थे। स्वामित्व योजना से हम सबको अपनी जमीन का कानूनी अधिकार मिल रहा है। अब हम लोन भी लें सकतें हैं। शासकीय योजनाओं का लाभ हमें असानी से मिलेगा। संपत्ति संबंधी विवादों में कमी आयेगा।

ऐसे ही कुछ विचार देवगुराड़िया क्षेत्र में लाभान्वित हुए लोकेश नाथ, राजेश अग्रवाल, तिंछा की मीना वर्मा पुत्री राम सिंह वर्मा आदि के भी हैं। इनका कहना है कि गांव में हमारा पुरखों का मकान है। पीढ़िया गुजर गई रहते हुए। जमीन का हक नहीं मिल पाया। आज हमारे बुजुर्गों का सपना साकार हो रहा है। हमें बहुत खुशी है, हम मालिकाना हक मिलने से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बहुत-बहुत आभारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top