इन्दौर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जनकल्याण अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। अभियान के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्कूलों की मदद ली जाए। स्कूल स्तर पर आवेदन पत्र एकत्रित कर बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाए। शीत लहर को देखते हुए, रैन बसेरों में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों, अन्य जरूरतमंद बुजुर्गों तथा राहगीरों के ठहराने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी अधिकारी दल बनाकर रात्रि भ्रमण करें और समुचित व्यवस्था करें।
कलेक्टर आशीष सिंह सोमवार को यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण में अधिकारी अपने-अपने विभागों की रैंकिंग में सुधार किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से देखें तथा प्राप्त आवेदनों को संतुष्टि के साथ सकारात्मक तरीके से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं, जनकल्याण अभियान की प्रगति की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। लक्ष्य के अनुसार शिविर आयोजित किए जाएं तथा शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण हो। आवेदनों के निराकरण में गति लायी जाए। जनकल्याण अभियान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्कूलों की मदद ली जाए। स्कूलों से आवेदन पत्र एकत्रित कर संबंधित एसडीएम को भेज कर जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाए, इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने कहा कि घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ एवं विमुक्त जाति के लोगों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के कार्य को भी प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर नगर निगम द्वारा 14 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में भारतीय परंपरागत खेलों के साथ ही अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किए जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ध्वनि नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस संबंध में दिशा निर्देश देने के लिए डीजे संचालकों की बैठक भी अतिशीघ्र आयोजित की जाएगी। उन्होंने नगर निगम तथा सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि इंदौर में शीत लहर को देखते हुए फुटपाथ पर रहने वाले बुजुर्गों सहित अन्य व्यक्तियों और राहगीरों के लिए रैन बसेरे में ठहराने की उचित व्यवस्था की जाए, इसके लिए संयुक्त दल बनाकर आज सोमवार को विशेष अभियान संचालित करें। किसी भी फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि किसानों को निर्धारित मानक और गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक औषधी प्राप्त हो। औषधि, बीज और खाद भी विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। बैठक में उन्होंने बताया कि युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत जिले में युवा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगें। इसमें प्रत्येक वर्ग के युवा के लिए संवाद कार्यक्रम होंगे। युवा शक्ति मिशन को ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए युवाओं से सुझाव भी लिए जाएंगे। साथ ही युवा शक्ति मिशन की गतिविधियों को विस्तारित करने के लिए ब्रांड एंबेसेडर भी बनाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर