Madhya Pradesh

इंदौरः जिले में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये चल रहे विशेष अभियान को दी जाएगी गति

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक

इंदौर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में आगामी दिनों में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये चल रहे विशेष अभियान को गति प्रदान की जाएगी। अभियान में तेजी लाने के लिये आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी ली जाएंगी। वे घर-घर जाकर पात्र वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित करेंगी। अभियान में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसके लिये विशेष प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह जानकारी सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) की बैठक में दी गई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी अपने-अपने विभाग की रैंकिंग सुधारें। उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का एक माह का वेतन काटे जाने तथा विभागीय जाँच का प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीइओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी.अहिरवार, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, राजेन्द्र रघुवंशी तथा निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर योजनावार प्रगति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण में अधिकारी अपने-अपने विभागों की रैंकिंग में सुधार किये जाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से देखें तथा प्राप्त आवेदनों को संतुष्टि के साथ सकारात्मक तरीके से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top