Madhya Pradesh

इंदौरः देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में मंगलवार को गूंजेगी अनुगूंज की गूंज

अनुगूँज 2024 के लिए विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास

– शिक्षा और कला के अद्भुत संगम अनुगूँज 2024 के लिए विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास

इंदौर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मंगलवार, 14 जनवरी को विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला संभाग स्तरीय कार्यक्रम अनुगूँज 2024 कला से समृद्ध शिक्षा की थीम पर होगा। संयुक्त लोक शिक्षण संचालक अरविन्द सिंह बघेल ने बताया कि सोमवार को लगभग 300 विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। मेंटर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास के दौरान आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और वात्सल्यमयी लोककलाओं पर दी गई प्रस्तुतियों में उनकी प्रतिभा, उत्साह और जोश का संगम अद्भुत रहा।

बघेल ने आशा व्यक्त की है कि स्वच्छतम शहर इंदौर के नागरिक कला, साहित्य और स्वाद के प्रशंसक हैं और उन्हें भी विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले कलात्मक प्रदर्शन निश्चित ही प्रभावित करेंगे और उनका प्रोत्साहन विद्यार्थियों को कला प्रवर्धन में सहायक होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top