Madhya Pradesh

इंदौरः जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को दी जाएगी गति

मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा कलेक्टर आशीष सिंह की विशेष उपस्थिति में बैठक

– वार्डवार लगाये जाएंगे शिविर

इन्दौर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर में 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नई गति प्रदान की जाएगी। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इंदौर शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जाएंगे।

इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को यहां जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा कलेक्टर आशीष सिंह की विशेष उपस्थिति में इंदौर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक रमेश मेंदोला, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में मंत्री सिलावट ने कहा कि 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का महत्वपूर्ण अभियान चल रहा है। हमारा जिला इससे पूर्व आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में पूरे देश में अव्वल रहा है। इसी तरह 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में भी इंदौर पूरे देश में अव्वल रहना चाहिये। इस अभियान में सभी मिलकर सहयोग करें और निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा करें।

सांसद लालवानी ने कहा कि यह अभियान मानव सेवा का बड़ा अभियान है। अगर हम किसी जरूरतमंद का कार्ड बनवाएंगे और उसका नि:शुल्क इलाज होगा तो यह पीड़ित मानवता की बड़ी सेवा होगी। हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिये कि 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड जरूर बन जायें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये उन्हें परेशान नहीं होना पड़े, इसका हमें विशेष ध्यान रखना होगा।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत इंदौर शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इस अभियान को गति प्रदान की जायेगी और शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिविरों में यह प्रयास किये जा रहे हैं कि उनका आधार कार्ड का अपडेशन भी वहीं हो जाये। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में लगभग तीन लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने बताया कि इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की मदद भी ली जा रही है। प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें प्रति कार्ड बनाने पर 5 रुपये देने का आदेश भी जारी किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर स्थल पर वरिष्ठजनों के लिये बैठक, छाया, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी रखी जाये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top