Madhya Pradesh

इंदौरः रासायनिक औद्योगिक आपदा से निपटने का हुआ सफल मॉक अभ्यास

इंदौरः रासायनिक औद्योगिक आपदा से निपटने का सफल हुआ मॉक अभ्यास

– जनता में जागरूकता और प्रशासनिक तैयारियों का किया गया प्रदर्शन

इंदौर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार, मध्य प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह विभाग भोपाल तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एच.पी.सी.एल. एल.पी.जी प्लांट एबी रोड टोल प्लाज़ा के समीप राउखेड़ी इंदौर में रासायनिक औद्योगिक आपदा (Chemical/Industrial Disaster) से निपटने का सफल मॉक अभ्यास (Mock Exercise) किया गया।

इस मॉक अभ्यास का उद्देश्य औद्योगिक आपदाओं की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों को परखना एवं आम जनता में जागरूकता बढ़ाना था। इस अभ्यास में जिला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम तथा आपदा प्रबंधन से जुड़ी अन्य एजेंसियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम घनश्याम धनगर, डिप्टी कलेक्टर सी.एस. हुड्डा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रशिक्षण के दौरान रासायनिक (एलपीजी गैस) रिसाव की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई। उससे निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है कि भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में जिले की तैयारियाँ मजबूत रहें और नागरिक सुरक्षित एवं जागरूक बनें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top