Madhya Pradesh

इंदौरः मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब तक 5868 विद्यार्थियों के बनाये गये लर्निंग लाइसेंस

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब तक 5868 विद्यार्थियों के बनाये गये लर्निंग लाइसेंस

– इंदौर के 400 से अधिक युवा सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में करेंगे कार्य, किया गया प्रशिक्षित

इंदौर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा लोकहित में सुशासन को दृष्टिगत रखते हुए आमजन के काम सहजता और पारदर्शी रूप से हो सके, इसके लिये अनेक नवाचार प्रारंभ किये गये हैं। इसी के चलते राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किए गए जन कल्याण अभियान में भी उनके द्वारा युवाओं के हित में एक और नवाचार प्रारंभ किया गया है। इसके तहत विद्यार्थियों/युवाओं के सहजता के साथ लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके बेहतर परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। विद्यार्थियों को इस नवाचार का बड़ा लाभ मिल रहा है और वे बेहद खुश भी है। अभी तक इंदौर में 5 हजार 868 विद्यार्थियों के लायसेंस कॉलेज में पहुंचकर बनाये जा चुके हैं। यह क्रम जारी है। साथ ही इंदौर में 400 से अधिक युवाओं को सड़क सुरक्षा अग्रदुत के रूप में तैयार किया गया है। यह युवा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करेंगे। इन युवाओं को हेलमेट भी वितरित किये गये हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के इस नवाचार के तहत जनकल्याण अभियान के तहत अभी तक अनेक महाविद्यालयों में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। इन शिविरों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिविर में क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पहुंचकर विद्यार्थियों के हाथों-हाथ लाइसेंस बनाएं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 11 दिसंबर 2024 से लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया किया जा रहा है, जो कि 26 जनवरी 2025 तक निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा अब तक आईआईपीएस एकेडमी, कनकेश्वरी देवी महाविद्यालय, शासकीय ड्राइविंग ट्रेनिंग आई टी आई परिसर नंदा नगर, महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज, वैष्णव विश्वविद्यालय सांवेर रोड, एक्रोपोलिस कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, ए पी जे अब्दुल कलाम कॉलेज, सुगनीदेवी कॉलेज और शासकीय महाविद्यालय राऊ में लर्निंग लाइसेंस शिविरों के आयोजन किये गए। इसके अंतर्गत प्रत्येक शिविर में लगभग 350 से 400 लर्निंग लाइसेंस छात्र -छात्राओं को तत्काल प्रदाय किये गए, इस प्रकार अभी तक लगभग 5868 लर्निंग लाइसेंस बनाकर वितरित किये गए हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनकल्याण अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा शासकीय होलकर कॉलेज के 400 युवाओं को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों के पालन का प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें सड़क सुरक्षा अग्रदुत के रूप में तैयार किया गया है। वे खुद तो नियमों का पालन करेंगे ही, साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के संबंध में जागरूक करेंगे। युवाओं को लर्निंग लायसेंस देने के साथ ही यातायात संबंधी नियम भी बताये जा रहे हैं। साथ ही अन्य महाविद्यालय में लर्निंग लाइसेंस शिविर में लाइसेंस की अनिवार्यता, यातायात नियमों के पालन एवं संकेतक की जानकारी दी जा रही है। छात्र -छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने को समझाइश दी जा रही है। विभिन्न महाविद्यालयों के प्रबंधन द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के लिए कॉलेज परिसर में बिना हेलमेट प्रवेश नहीं किये जाने के नियम का पालन करने की सहमति दी गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top