इन्दौर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर में जनकल्याण अभियान के चलते नागरिकों को उनकी समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न शासकीय सेवाओं का लाभ भी निर्धारित समय-सीमा में देना सुनिश्चित किया जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा प्रकरण शासकीय अहिल्या आश्रम क्रमांक 2 में हुआ, जब सेवानिवृत्त एक शिक्षिका को सेवानिवृत्ति के निर्धारित समय पर पेंशन आर्डर मिला।
इंदौर के शासकीय पीएमश्री अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 के प्राचार्य दीपक हलवे ने रविवार को बताया कि गत 31 दिसम्बर को विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मीना जैन का पीपीओ(पेंशन पेमेंट आर्डर) संभागीय पेंशन कार्यालय ने सेवानिवृत्ति के सातवें दिन 7 जनवरी 2025 को जारी कर दिया। इस कार्य में धीरेन्द्र शुक्ला, स्वाति शर्मा,अशोक यादव और मोहन दांगी का प्रशंसनीय सहयोग रहा। समय-सीमा में प्रकरण निराकरण की यह एक मिसाल है। अभी हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सेवानिवृत्त हो चुके सैकड़ों शिक्षकों ने शिकायतें दर्ज करवाई थी, जिनके आधे-अधूरे पेंशन प्रकरण पेंडिंग है। जनकल्याण अभियान के चलते ऐसे सभी प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर