Madhya Pradesh

इंदौरः प्रमुख सचिव नरहरि ने की खरगोन जिले में जल जीवन मिशन की समीक्षा

इंदौरः प्रमुख सचिव नरहरि ने की खरगोन जिले में जल जीवन मिशन की समीक्षा

– 31 मार्च तक योजना को पूर्ण करने के दिए निर्देश

इंदौर, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने गुरुवार को खरगोन जिले में संचालित जल जीवन मिशन की समीक्षा की। कलेक्टर कार्यालय खरगोन में आयोजित बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, प्रमुख अभियंता वी.एस. सोलंकी, मुख्य अभियंता के.के. सोनगरिया, अधीक्षण यंत्री खरगोन एस भिड़े, पीएचई के कार्यपालन यंत्री के साथ सभी जनपद सीईओ, उपयंत्री, सहायक यंत्री उपस्थित थे।

बैठक में प्रमुख सचिव नरहरि ने कहा कि समस्त ग्रामों में प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की प्रतिदिन उपलब्धता शासन का लक्ष्य है। बताया गया कि एकल नल योजना में जिले में 2 लाख 80 हजार 410 नल कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से 91.20% कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले में 11 हजार 775 नल कनेक्शन शेष है। प्रमुख सचिव नरहरि ने कहा कि संपूर्ण योजना 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने झिरन्या एई को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिवस में यदि प्रगति नहीं पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख सचिव नरहरि ने कहा कि हर घर में नल से जल पहुंचना चाहिये। योजना के तहत कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए। उक्त योजना हेतु प्रति घर 25 हजार से लेकर 75 हजार रूपये तक का खर्च हो रहा है। इसके लिए जिम्मेदारी समझ कर पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 27 हजार ग्रामों में योजना संचालित है। नल जल योजना में प्रतिदिन नल से जल अनिवार्य रूप से दिया जाये। किसी भी परिस्थिति में 24 घंटे से ज्यादा नल बंद नहीं होना चाहिए। पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत ठीक से हो, इसका ध्यान रखने हेतु जनपद सीइओ को निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top