– संभागायुक्त और आईजी ने किया हेलीपैड और सभास्थल का निरीक्षण
इंदौर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर संभाग के धार जिले में 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 15 नवम्बर को पीजी कॉलेज के मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शामिल होना प्रस्तावित है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों के संबंध में बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह और आईजी अनुराग ने पुलिस लाइन में बने हेलीपेड और पीजी कॉलेज के मैदान में बने सभास्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने व्यवस्थाएं देखी और संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, डीआईजी निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के संबंध में यहां व्यवस्थाएं अंतिम चरण में है। यहां आम लोगों के बैठने की व्यवस्था सेक्टर वाइस की जा रही है। साथ ही पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से यहां आवश्यक बैरिकेटिंग की व्यवस्था अपने अंतिम चरण में है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर