Madhya Pradesh

इंदौर पुलिस ने एंटी ड्रोन सिस्टम का किया ट्रायल, एक किमी दायरे में संदिग्ध ड्रोन को देखते ही कर देगा अलर्ट

एंटी ड्रोन सिस्टम
एंटी ड्रोन सिस्टम

इंदौर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में सुरक्षा और तकनीकी नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए पुलिस ने निजी रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ मिलकर कनाडिया पुलिस थाने में एंटी ड्रोन सिस्टम का सफलतापूर्वक ट्रायल किया है। यह ड्रोन सिस्टम कई खूबियां से लैस है। इसमें दुश्मन के ड्रोन को एक किलोमीटर की सीमा में प्रवेश करते ही सचेत करने के लिए अलार्म सिस्टम जैसी हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इंदौर पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए अत्याधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस को अपने सुरक्षा तंत्र में शामिल किया है।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह डिवाइस हाईराइज बिल्डिंग पर दूरबीनधारी जवानों की तरह एक व्यापक क्षेत्र में नजर रखने में सक्षम है। यह एंटी ड्रोन सिस्टम ड्रोन, पक्षियों और अन्य उड़ने वाले वस्तुओं के बीच अंतर को सटीकता से पहचानने में सक्षम है। जैसे ही कोई कोई संदिग्ध वस्तु या दुश्मन ड्रोन एक किमी की सीमा में प्रवेश करता है, यह प्रणाली तुरंत अलार्म बजाकर सुरक्षा बलों को सतर्क कर देती है। समय पर अलार्म बजने से सुरक्षा बलों के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन को निष्क्रिय करना आसान हो जाता है।

डीसीपी जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा और एडीसीपी अमरेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में रविवार को कनाड़िया थाना क्षेत्र में आयोजित इस ट्रायल में सिस्टम विकसित करने वाली पिसर्व टेक्नोलॉजी के अभिषेक मिश्रा भी टीम के साथ शामिल हुए। संभवत: देश में यह पहला मौका है जब एंटी-ड्रोन सिस्टम का परीक्षण पुलिस के साथ मिलकर किया गया है। कंपनी के दुर्गेश शुक्ला, रोशनी शुक्ला, अक्षत सिंह चौहान ने ट्रायल का संचालन किया। एसीपी खजराना कुंदन मंडलोई और कनाड़िया पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने इसमें सहयोग किया।

एडीसीपी चौहान ने बताया कि शहर में आने-जाने के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाइटेक नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं, जो दिन और रात दोनों समय स्पष्ट तस्वीर ले रहे हैं। इन स्थानों पर 120 नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। एक सप्ताह से कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव फीड देखी जा रही है। कैमरे रालामंडल, राऊ गोल चौराहा, कनाड़िया, बेस्ट प्राइज, बायपास, सांवेर रोड, तेजाजी नगर, पीथमपुर रोड, नावदापंथ, गोम्मटगिरि, टीसीएस चौराहा और बुढ़ानिया जैसे क्षेत्रो में लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस डिवाइस का सबसे पहला उपयोग मंगलवार, 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इंदौर दौरे के दौरान किया जाएगा। उपराष्ट्रपति अपने इस दौरे में शहर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उज्जैन में आयोजित 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में भी शामिल होंगे। इस मौके पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस का प्रयोग पहली बार किया जाएगा। इस नई तकनीक के माध्यम से इंदौर पुलिस उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देना चाहती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top