इंदौर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत डेली कॉलेज और एमराल्ड हाइट्स इंदौर में कराटे और शूटिंग के मुकाबले जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों से आये खिलाडी अपनी हुनर और प्रतिभा दिखा रहे हैं। डेली कॉलेज में जारी कराटे प्रतियोगिता में शनिवार को अंडर 19 (बालक) 35 किलो वर्ग में उप्र के आयुष धीमान ने गोल्ड, मप्र के फरहान खान ने सिल्वर और तमिलनाडु के जी बथारिनाथान और अरुणाचल के निक्की प्रफ्फा ने ब्रांज पर तो अंडर 19 (बालिका) 32 किलो वर्ग में मप्र की दीक्षता यादव ने गोल्ड, दिल्ली की शालिनी ने सिल्वर और तमिलनाडु के एस दक्षिता और पंजाब की दपिंदर कौर ने ब्रांज पर कब्जा किया।
वहीं, एमराल्ड हाइट्स में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में शनिवार को ओपन साईट एयर राइफल अंडर 17 (बालिका) में मध्य प्रदेश की श्रेया कानूनगो, आईपीएससी की गौरी सिंह और हरियाणा की तनिषा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। पीप साईट एयर राइफल अंडर 17 (बालक) में महाराष्ट्र के प्रीतम, हरियाणा के पुष्कर हुड्डा और हरियाणा के ही राणा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया। वहीं पीप साईट एयर राइफल अंडर 17 (बालिका) में मध्य प्रदेश की नव्या गुप्ता, आन्ध्र प्रदेश के तनया सिरंगी और सिसके के युवानिका जे ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया। एयर पिस्टल अंडर 17 (बालक ) में चंडीगढ़ के धैर्य पराशर ,पंजाब के धीरज सिंघ और केंद्रीय विद्यालय संगठन के साहिल यादव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया, वहीं अंडर 17 (बालिका ) में मध्यप्रदेश की अर्पणा राजपूत, चंडीगढ़ की इनायत ठाकुर और महाराष्ट्र की ईएषा शीलवंत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया।
(Udaipur Kiran) तोमर