इंदौर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। जनकल्याण, राजस्व और भिक्षावृत्ति अभियान के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी पुरस्कृत किये जाएंगे। जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी तक आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित करें। हर एक पात्र नागरिक को विभिन्न शासकीय योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास भी किया जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने समय-सीमा के पत्रों, सीएम हैल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में निराकरण में अधिकारी अपने-अपने विभागों की रैंकिंग में सुधार किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 50 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से देखें तथा प्राप्त आवेदनों को संतुष्टि के साथ सकारात्मक तरीके से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने इंदौर जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये चल रहे विशेष अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान में तेजी लाने के लिये आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सेवाएं सक्रिय रूप से ली जाना सुनिश्चित किया जाए। वे घर-घर जाकर पात्र वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित करेंगी। अभियान में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसके लिये विशेष प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
बैठक में उन्होंने राजस्व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में पटवारियों की सहभागिता को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए। प्रत्येक पटवारी को प्रतिदिन 10-10 नक्शा तरमीम का लक्ष्य दिया जाए। इस लक्ष्य पूर्ति की वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा भी करें।
(Udaipur Kiran) तोमर