Madhya Pradesh

इंदौरः जिले में अब बगैर बैंक खाते के नहीं रहेंगा कोई भी नागरिक

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

– बैंक खातों से वंचित नागरिकों के बैंक खाता खोलने के लिए लगाए जाएंगे शिविर

इन्दौर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में अब कोई भी नागरिक बगैर बैंक खाते के नहीं रहेंगा। बैंक खाते से वंचित हर पात्र नागरिक के बैंक खाते खोलने के लिए ग्राम पंचायत वार शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इंदौर जिले में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैंक संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। जिले में अब सभी बैंकों का समय एक जनवरी से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा।

यह जानकारी शुक्रवार शाम को यहां सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में दी गयी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, लीड बैंक मैनेजर सुनील ढाका, उद्योग महाप्रबंधक एसएस मंडलोई, आरबीआई के प्रबंधक धीरज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में रोजगार मूलक विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की बैंक वार समीक्षा की गई।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जिले में विभिन्न रोजगार मूलक शासकीय योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराया जाए। लोन के लिए किसी भी आवेदक को परेशान नहीं होना पड़े, ऐसी व्यवस्था बैंक में सुनिश्चित की जाए। लोन प्रकरण निर्धारित समय पर स्वीकृत हो।

बैठक में बताया गया कि स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के दिशा निर्देशानुसार आज संपन्न हुई जिला स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि बैंकों का समय अब 1 जनवरी से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। पूर्व में यह समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक था। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने कहा कि जिले में यह सुनिश्चित किया जाए कि हर व्यक्ति का बैंक खाता हो। बैंक खातों से वंचित प्रत्येक नागरिक का जनधन बैंक खाता खोलने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। यह शिविर जिले के सभी ग्राम पंचायत में लगाये जाएं। शिविर आयोजन के लिए जिला पंचायत द्वारा बैंकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि डिजिटल अरेस्ट और बैंकिंग गतिविधियों के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएं। इसमें शासन की रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी भी दी जाए।

बैठक में उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत कोई भी ऋण प्रकरण अस्वीकृत नहीं किया जाए। समयबद्ध कार्य योजना बनाकर प्रकरण स्वीकृत करें। अगर किसी अपात्र आवेदक का ऋण प्रकरण अस्वीकृत करना पड़े तो उसके पूर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा जरूर की जाए।

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि रबी मौसम के लिए किसानों का फसल बीमा किया जा रहा है। फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इस अंतिम तिथि के पूर्व अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाए। बैठक में इंदौर जिले के प्रत्येक ग्राम में स्थापित किये जा रहे उद्योग के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top