Madhya Pradesh

इंदौरः मंत्री सिलावट ने सड़क पर बैठकर ग्रामीणों के साथ किया संवाद

इंदौरः मंत्री सिलावट ने सड़क पर बैठकर ग्रामीणों के साथ किया संवाद

– ग्रामीणों से कहा- अहिल्या पथ के निर्माण में नहीं होगी किसी के साथ नाइंसाफ़ी

इन्दौर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में संवेदनशील सरकार काम कर रही है। गरीबों और आम आदमी के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित अहिल्या पथ के निर्माण में गरीबों और आम आदमी के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं होगी।

मंत्री सिलावट रविवार को इंदौर के रेवती, भोरांसला, बरदरी सहित आठ गांवों से आए ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। रेसीडेंसी कोठी में जब ये ग्रामीण पहुंचे तो मंत्री सिलावट स्वयं रेसीडेंसी के सामने सड़क पर बैठ गए और सबकी बात सुनी। पप्पू शर्मा और राजू ठाकुर एवं अन्य प्रमुख जनों ने बताया कि अहिल्या पथ के निर्माण के संदर्भ में अनावश्यक रूप से भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं। मंत्री सिलावट ने मौक़े पर उपस्थित इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार से कहा कि वे स्वयं मौक़े पर जाएं और इस संबंध में अगर कोई गफलत हो रही है तो उसे दूर करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top