Madhya Pradesh

इंदौरः मंत्री सिलावट ने अहिल्या बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया

मंत्री सिलावट ने अहिल्या बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया
मंत्री सिलावट ने लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया

– 50 लाख रुपये की लागत से होगा अहिल्या बाई बावड़ी का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन

इंदौर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा बनवाई गई करीब 300 वर्ष प्राचीन बावड़ी जो जर्जर अवस्था में पहुँच गयी थी, वह नए स्वरूप में आएगी। करीब 50 लाख रुपये की लागत से इस बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्यों का शुभारंभ मंगलवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया।

कनाडिया क्षेत्र स्थित प्राचीन अहिल्या बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का शुभारंभ करते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के बताए मार्ग पर चले और जन-जन तक उनके विचारों को पहुंचाए। उन्होंने कहा कि उक्त बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य के साथ यहाँ पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा, गार्डन, प्रवेश द्वार, पेबर्स, बाउंड्रीवाल एवं मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि इस बावड़ी को प्रदेश की आदर्श बावड़ी के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बावड़ी निर्माण के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इंदौर स्वच्छता के लिए अलग पहचान रखता है उसी प्रकार इस बावड़ी का निर्माण आदर्श रूप में किया जाये, जो इस स्थान को अलग पहचान दिलाये।

सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के सतत प्रयास जारी हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सपनों और उनके बताए मार्ग पर प्रशस्त हो कर आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में आईडीए सीईओ राम प्रकाश अहिरवार, नगर निगम अपर आयुक्त अभय गांवनकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कान्हा पटेल, मुकेश पाटीदार, संतोष पाटीदार, कमल पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन, क्षेत्रवासी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित करीब 300 वर्ष पुरानी प्राचीन बावड़ी को मिलेगा नया स्वरूप

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से कनाडिया स्थित करीब 300 वर्ष प्राचीन अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित बावड़ी जो जर्जर अवस्था में पहुंच गई थी। जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य से अब इस बावड़ी को एक नया स्वरूप मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बावड़ी जीर्णोंद्धार, प्रवेश द्वार, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा, मंदिर निर्माण, गार्डन, बाउंड्रीवाल के निर्माण से इस प्राचीन बावड़ी का वैभव बढ़ेगा और इसे एक नया स्वरूप मिलेगा।

मंत्री सिलावट ने लवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को लवकुश चौराहे पर बने रहें फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। विजयनगर से सुपर कॉरिडोर को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर की एक भुजा का शीघ्र ही लोकार्पण होना प्रस्तावित है। इस फ्लाइओवर निर्माण की स्थिति का जायजा लेते हुए मंत्री सिलावट ने आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top