Madhya Pradesh

इंदौरः बिजली कंपनी के एमडी ने बरसते पानी में किया निरीक्षण, उपभोक्ता सुविधाओं का समय पर संचालन करने के दिए निर्देश

इंदौरः बिजली कंपनी के एमडी ने बरसते पानी में किया निरीक्षण, उपभोक्ता सुविधाओं का समय पर संचालन करने के दिए निर्देश

इंदौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने शुक्रवार को रतलाम जिले का दौरा किया। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, मानसून सत्र के मैंटेनेंस की गतिविधियों, समय पर तय लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण, नए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पालन के साथ करने, सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के समय पर समाधान, कंपनी के ऊर्जा एप व पोर्टल पर आए आवेदनों का समय सीमा में समाधान करने, पीएम सूर्य घर योजना के आवेदनों के तत्काल मंजूरी इत्यादि विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

एमड़ी तोमर ने बरसते पानी में नए विकास कार्यों को देखा एवं उपभोक्ता सुविधाओं में वृद्धि संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं, कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं, व्यापारिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी बात की। इस अवसर पर रतलाम के अधीक्षण यंत्री बीडी फ्रैंकलीन, कार्यपालन यंत्री विनोबा तिवारी, शैलेंद्र गुप्ता, महेंद्र मेड़ा आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /घनश्याम

(Udaipur Kiran) तोमर / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Most Popular

To Top