HEADLINES

ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के महापौर पुष्यमित्र 

जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई  इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की फोटो

– इंदौर महापौर भार्गव को दुबई में होने वाली फोरम का को-चेयरमैन नामित किया गया,भारत के सिटी डेवलपमेंट प्लान को प्रस्तुत करेंगे महापौर

इंदौर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई में बुधवार, 31 अक्टूबर को होने वाली ब्रिक्स देशों के ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें इस सम्मेलन का को-चैयरमैन नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी अनिल शर्मा ने दी।

जनसम्पर्क अधिकारी शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में देश का नेतृत्व किया है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की अर्बन सिटी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे। भार्गव मंगलवार, 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे और 31 अक्टूबर को दुबई में ब्रिक्स प्लस फोरम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और देश के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा। इंदौर महापौर भार्गव सम्मेलन में भारत की ओर से शामिल वाले एकमात्र प्रतिनिधि होंगे। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महापौर भार्गव को बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top